जानकारी के अनुसार जिले में10 दिन के भीतर ऑनलाइन ठगी की तीसरी वारदात रविवार को सामने आई .केलवा निवासी मुकेश सरगरा जो पेशे से एक शिक्षक हैं. जिनके ऋण की राशि खाते में जमा होते ही डेढ़ लाख रुपए कट गए. राशि कटने के बाद जब शिक्षक ने मोबाइल पर मैसेज देखा तो अचंभित रह गया. जिसके बाद शिक्षक पैसे कटने के मामला को लेकर थाने पहुंचा तो उसे राजसमंद से लेकर उदयपुर तक चक्कर लगाने पड़े लेकिन पुलिस ने उसकी फरियाद नहीं सुनी.
राजसमंद में 10 दिन में ऑनलाइन ठगी का तीसरी वारदात...शिक्षक के खाते से उड़ाए डेढ़ लाख रुपए
राजसमंद. जिले में ऑनलाइन ठगी की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं सोमवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया. जिसमें राजसमंद जिले के केलवा मैं एक शिक्षक से ठगी की गई है. जिसमें उनके बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए काट लिए गए.
देखें फोटो
इसके बाद शिक्षक ने मोबाइल पर मैसेज देखा तो अचंभित रह गया .वे तत्काल प्रभाव से थाने पहुंचा लेकिन मामला दर्ज नहीं हो पाया .मुकेश ने आईसीआईसी बैंक मैनेजर के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.वहीं मुकेश ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव को दी. जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी कराने का आश्वासन दिया गया. आपको बता दें कि शुक्रवार को राजसमंद के धोइंदा में सेवानिवृत्त शिक्षक के एसबीआई खाते से 40 हजार रुपए ऑनलाइन ठगी से निकाल ले गए थे.