राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के वैर में थाने से चंद कदम की दूरी पर चाय की थड़ी में चोरी...10 हजार रुपये के सामान और नकदी गायब - police

भरतपुर के वैर कस्बे में बीती रात चोरों ने थाने से महज 200 मी. दूरी पर स्थित चाय की थड़ी से नकदी सहित सामान चुराने की वारदात सामने आई है....

वैर में थाने से चंद कदम दूरी पर चाय की थड़ी में चोरी...

By

Published : Apr 25, 2019, 12:34 PM IST

भरतपुर.जिले के वैर कस्बे में चोरों ने बीती रात एक चाय की थड़ी से लगभग 10 हजार रुपये का सामान और नकदी चुरा ली. बता दें कि उपखण्ड स्तर के सभी कार्यालय थड़ी के आस-पास ही स्थित है. थड़ी नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन रामफूल सैनी की है. सैनी ने बताया कि वह बुधवार देर शाम अपनी थड़ी का ताला लगा कर गया था. गुरुवार सुबह जब थड़ी खोलने के लिए आया तो सामान बिखरा हुआ मिला. चोर सिलेंडर, कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट, नमकीन, गुटखा सहित पेटी में रखी नकदी ले गए. उन्होंने बताया कि लगभग 10 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ है .

वैर में थाने से चंद कदम दूरी पर चाय की थड़ी में चोरी...

बता दें कि थड़ी से 200 मी. दूरी पर थाना है. वहीं थड़ी के सामने पंचायत समिति, थड़ी के पीछे डाक बंगला,बगल में बिजली घर,पास ही तहसील और उपखण्ड कार्यालय है. वहीं आधिकारियों के आवास स्थल भी है. पुलिस को लिखित सूचना भी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details