राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में कांग्रेस के इन चार पूर्व सांसदों का टिकट तो पक्का है...एक तो गहलोत के करीबी हैं... - Raghuveer Meena

कांग्रेस की ओर से राजस्थान की 25 सीटों पर नाम बिल्कुल फाइनल हो चुके हैं. इनमें से हम आपको 10 सीटों पर नए चेहरों और उन 7 सीटों का नाम भी बता चुके हैं जिन पर मंत्री या विधायक का नाम भी भेजा गया है. उन विधायकों और मंत्रियों के नाम भी आप जान चुके हैं. अब आपको बताते हैं उन पूर्व सांसदों का नाम जिनका चुनाव लड़ना सौ फीसदी तय है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 19, 2019, 4:51 PM IST

कांग्रेस की ओर से इस बार ऐसे चार पूर्व सांसद हैं जिनका चुनाव लड़ना बिल्कुल तय है. इसमें सबसे पहला नाम है भंवर जितेंद्र सिंह का. कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. राहुल गांधी की भी पसंद हैं. साथ ही राजस्थान की राजनीति में बड़ा कद रखते हैं. अलवर से आते हैं. और यहां से सांसद रह भी चुके हैं. पिछली बार मोदी लहर की वजह से बाहरी बीजेपी प्रत्याशी चांदनाथ से चुनाव हार गए थे. इस बार भी चुनाव लड़ेंगे. यह बिल्कुल तय है.

दूसरा नाम नमोनारायण मीणा है. ये भी सांसद दौसा से रह चुके हैं. कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे हैं. मीणा वोटबैंक के लिए बड़ा नाम हैं. इस बार भी ये चुनाव लड़ेंगे यह तो पक्का है. लेकिन दौसा से ही लड़ेंगे इस बात को लेकर सस्पेंस जल्द ही खुल जाएगा.

तीसरा नाम ज्योति मिर्धा का है. नागौर सीट से इनका टिकट पक्का है. यहां से मिर्धा परिवार काफी प्रभाव में है. पिछली बार हार की वजह मोदी लहर और हनुमान बेनीवाल का चुनाव लड़ना था. इस बार भी ज्योति मिर्धा मैदान में उतरेंगी. हनुमान बेनीवाल का भी लगभग तय है कि वो अपनी पार्टी से चुनौती देंगे.

चौथा नाम है उदयपुर सीट से सांसद रह चुके रघुवीर मीणा. गहलोत के करीबी माने जाते हैं. साथ ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य भी हैं. इसलिए इनका टिकट भी पक्का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details