राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वरिष्ठ तीर्थयात्रियों का दल रामेश्वरम और जगन्नाथ रवाना, सभी के चेहरों पर दिखी खुशी - government

जयपुर. शहर से तीर्थ यात्रियों का दल रामेश्वरम और जगन्नाथ रवाना हो गया है. यात्रियों के दल में महिला पुरुषों को मिलाकर कुल 141 यात्री शामिल हैं. तीर्थ यात्रियों को पहले शास्त्री नगर स्थित खंडेलवाल वैश्य महासभा भवन में बुलाया गया. जहां उनके दस्तावेजों की जांच की गई.

वरिष्ठ तीर्थयात्रियों का दल रामेश्वरम और जगन्नाथ रवाना

By

Published : Feb 26, 2019, 5:54 PM IST

यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों में खुशी की लहर है. उनका कहना है कि उनका सारा खर्चा सरकार दे रही है. तीर्थ यात्रियों में कई पति-पत्नी भी शामिल थे और कुछ लोग अकेले ही तीर्थ यात्रा पर गए हैं. देवस्थान विभाग की ओर से जाने वाली तीर्थ यात्रा में पहली फ्लाइट से 71 तीर्थयात्री रामेश्वरम और 70 यात्री जगन्नाथ रवाना हुए हैं. इन सभी तीर्थ यात्रियों की उम्र 60 वर्ष से अधिक हैं. साथ ही इन सब को सरकारी खर्चे पर वरिष्ठ तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है.

देखें वीडियो

बता दें कि इनमें अधिकतर लोग पहली बार तीर्थयात्रा पर जा रहे हैं. देवस्थान विभाग मैनेजर श्याम सुंदर गर्ग ने बताया कि रामेश्वरम जाने वाले यात्री पहले हैदराबाद पहुंचेंगे. उसके बाद में कोयंबटूर और मदुरई जाएंगे. बाद में वे रामेश्वरम पहुंचेंगे और भोलेनाथ के दर्शन करेंगे. यह सभी यात्री एक मार्च को जयपुर लौट आएंगे. यात्रियों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई है. जिसके चलते यात्रियों को कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. सभी तीर्थ यात्रियों को तीर्थ यात्रा के दौरान चिकित्सा व्यवस्था की भी उपलब्ध कराई जाएगी. मैनेजर ने यह भी बताया कि सरकार की तरफ से जनहित हॉलिडे कंपनी को यह कॉन्टैक्ट दिया गया है. यह कंपनी तीर्थ यात्रियों के लिए पूरी व्यवस्था करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details