राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान आत्महत्या मामला : पायलट को जानकारी है कि किसान पर कर्ज नहीं था...लेकिन परिजन तो कुछ और कह रहे हैं - Sachin Pilot

डिप्टी सीएम के मुताबिक आत्महत्या करने वाले किसान पर कर्ज नहीं था. लेकिन उनके इस बात को मृतक किसान की बेटी झूठा साबित कर रही है. उसके मुताबिक उसके पिताजी पर कर्ज था जिसकी वजह से वो काफी परेशान रहते थे.

पायलट को जानकारी है कि किसान पर कर्ज नहीं था...लेकिन परिजन तो कुछ और कह रहे हैं

By

Published : Jun 26, 2019, 7:33 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के रायसिंहनगर में ठाकरी गांव के किसान खुदकुशी मामले को ईटीवी भारत की ओर से उठाए जाने के बाद इस पर मामले में सीएम और डिप्टी सीएम का बयान सामने आया. डिप्टी सीएम के मुताबिक आत्महत्या करने वाले किसान पर कर्ज नहीं था. लेकिन उनके इस बात को मृतक किसान की बेटी झूठा साबित कर रही है. उसके मुताबिक उसके पिताजी पर कर्ज था जिसकी वजह से वो काफी परेशान रहते थे.

वहीं मृतक सोहनलाल के भाई कृष्णलाल ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरी से घर का गुजारा चल रहा था. मृतक किसान सोहनलाल की पत्नी नरेगा में भी काम करती थी. घर में कोई और कमाने वाला नहीं है. मां के बीमार रहने के कारण इलाज में भी पैसे काफी खर्च हो रहे थे. जिससे भाई सोहनलाल परेशान था.

पायलट को जानकारी है कि किसान पर कर्ज नहीं था...लेकिन परिजन तो कुछ और कह रहे हैं

उधर किसान के कर्ज से परेशान होकर सुसाइड करने का मामला भी मंगलवार को मामला संसद में गूंजा. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद में मामला उठाया. उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए राज्य में कर्ज माफी करने और मुख्यमंत्री के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है. इससे पहले सोमवार को सांसद निहालचंद मेघवाल ने भी मामला लोकसभा अध्यक्ष के सामने उठाया था और किसानो का कर्ज माफ़ करने की मांग की थी. अब देखना होगा कि मृतक किसान सोहन लाल को इंसाफ मिलता है या नहीं साथ ही बाकी किसान जो कर्ज से परेशान हैं उनकी माफी होती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details