बूंदी. कांग्रेस ने राजस्थान की 19 सीटों की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जिसमें रामनारायण मीणा को जगह दी है. टिकट मिलने के बाद रामनारायण मीणा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की तो उन्होंने अपना राजनीतिक करियर कांग्रेस के लिए समर्पित बताते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं पर जमकर कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाया है मैं जनता के बीच का हूं जनता मुझे जरूर सांसद बनाकर भेजेगी.
रामनारायण मीणा ने कहा कि जिस तरीके से हर क्षेत्र में मेरी राजनीति रही है. चाहे वह अजमेर हो या टोंक सहित कई जिलों में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में काम किया है और जीत हासिल की है. मैंने मेरी राजनीतिक करियर में करीब 10 चुनाव लड़े हैं जिनमें से मैंने 6 से अधिक चुनाव जीते हैं. वहीं हाड़ौती की बात की जाए तो 1999 में मैंने कोटा-बूंदी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट मिलने पर चुनाव लड़ा था और 13 महीने में सांसद रहा था. तब भी मैंने क्षेत्र में कोई विकास में कमी नहीं रखी. मैं हाड़ौती क्षेत्र में हर गांव का विकास कैसे हो और उनकी क्या मांगे हैं इससे मैं वाकिफ हूं.
मीणा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जमीनी स्तर से जुड़े नेताओं को उम्मीदवार बना कर विधानसभा और संसद में पहुंचाया है. उनमें से मैं भी एक हूं. आज हर क्षेत्र में किसान परेशान हैं और आत्महत्या कर रहे हैं. पहले कभी नहीं हुआ जब 272 किसानों ने अपनी परेशानी के चलते आत्महत्या की हो. हम इस मामले में सरकार में हैं जांच करवा रहे हैं और सब पर्दाफाश पास हो जाएगा.
मीणा ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार है व पूंजीपतियों को जगह देती है. उन्होंने देश में जिन लोगों को जगह दे रखी है और जो बड़े-बड़े उद्योगपति हैं उन्होंने पार्टी को आगे बढ़ा रखा है.और पार्टी ने मुझे टिकट दिया है तो मैं जनता की मांग पर खरा उतरूंगा और जनता के बीच में मैंने विश्वास बना रखा है और मैं निश्चित अपनी जीत दर्ज करवाउंगा.