राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरा-भरा राजस्थान : ईटीवी भारत की मुहिम को मंत्री और नेताओं ने सराहा...कहा- यह एक अच्छी पहल - Mamta Bhupesh

ईटीवी भारत ने राजस्थान मे पौधरोपण को लेकर कैपन चला रखा है. जिसमे ईटीवी भारत का मकसद है राजस्थान हरा-भरा हो और लोगों मे पौधारोपण की धारणा बढे. ईटीवी भारत की हरा-भरा मुहिम को मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने अच्छी पहल बताते हुए सराहनीय बताया और सभी ने अपने जीवन में वृक्ष लगाने की लोगों से अपील रखी.

ईटीवी भारत की मुहिम को मंत्री और नेताओं ने सराहा

By

Published : Jul 8, 2019, 3:39 PM IST

करौली.पेड़-पौधों का केवल मनुष्यों के जीवन मे ही महत्व नही है अपितु इस धरती पर रह रहे हर एक जीव के लिए जीवनदायिनी है. पेड़-पौधों से ही सभी को ऑक्सीजन मिलती है जिससे जीवन जीने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. ईटीवी भारत ने ग्रीन भारत बनाने की मुहिम को लेकर मंत्री और जनप्रतिनिधियों से इस बारे में बात की तो वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा की मनुष्य को अपने जीवन मे एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. किसान भाइयों को अपने खेतों में कुऐ के पास एक-एक पेड़ लगाये. जो हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं उनसे भी अपील करूंगा कि वह भी एक एक पेड़ जरूर लगाएं. हम नर्सरी की तरफ से सभी को पेड़ उपलब्ध करवाएंगे. सभी फॉरेस्ट के अधिकारियों को पेड़ लगाने के लिए निर्देश दिये है कि वह फलदार पौधे जरूर लगाये ताकि पर्यावरण भी हरा-भर हो और मिट्टी भी उपजाऊ बने.

महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा की पेड़-पौधे तो मनुष्य को हर कार्यक्रम में लगाने चहिए. चाहे वह शादी हो चाहे जन्मदिन हो चाहे कोई भी क्षण हो. अभी प्रवेश उत्सव कार्यक्रम चल रहा है. तो मैं बच्चो से कहना चाहूंगी. सभी अध्यापक बंधुओ से कहना चाहती हूं कि अपने विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों को वृक्ष लगाने के लिए मोटीवेट करे और उन्हें वृक्ष की महत्वत्ता बता वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाये और वह पेड़ का जब तक ध्यान रखे तब तक वह छायादार ना हो जाएं. जिससे आने वाली पीढी को भी पेड़ लगाने का संदेश मिल सके.

ईटीवी भारत की मुहिम को मंत्री और नेताओं ने सराहा

करौली -धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी रहे संजय कुमार जाटव ने हरा भरा राजस्थान पर बधाई देते हुए कहा की ईटीवी भारत की यह बहुत ही अच्छी पहल है. इससे पर्यावरण को संरक्षण मिलेगा. आदमी के जीवन मे पेड़-पौधों का बहुत महत्व है. हर व्यक्ति को अपने जीवन मे 10 वृक्ष लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए. आमजन से कहूंगा कि भारत की 130 करोड़ की आबादी है अगर हर एक व्यक्ति एक पेड़ लगाए और उनकी देखभाल करे तो हमारा भारत हरियाली में नं.1 देश होगा जोकि एक गर्व की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details