राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जवानों की शहादत पर यहां पाकिस्तान पर फूटा गुस्सा, थार एक्सप्रेस को बंद करने की मांग हुई तेज

जम्मू कश्मीर में पिछले 5 दिनों में 45 जवान शहीद हो गए हैं. पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. हर कोई यह मांग कर रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इसी कड़ी में राजस्थान के बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद से जुड़े लोगों ने भी प्रदर्शन किया.

देखें फोटो

By

Published : Feb 18, 2019, 8:01 PM IST

बाड़मेर. जम्मू कश्मीर में पिछले 5 दिनों में 45 जवान शहीद हो गए हैं. पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. हर कोई यह मांग कर रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इसी कड़ी में राजस्थान के बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद से जुड़े लोगों ने भी प्रदर्शन किया.

देखें वीडियो
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने ज्ञापन भी सौंपकर मांग की है कि थार एक्सप्रेस जो कि भारत और पाकिस्तान के बीच में चलती है. उसको अब बंद कर देना चाहिए. थार एक्सप्रेस के साथी इन लोगों ने यह भी मांग की है कि 370 सहित जो भी पाकिस्तान के साथ समझौते हुए उसे तुरंत प्रभाव से खत्म किए जाए.


अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बाड़मेर इकाई के नेता किशन सिंह के अनुसार जिस तरीके से पाकिस्तान की ओर से भारत पर आतंकवादी हमले किए जा रहे हैं, उसको देखते हुए भारत को तत्काल प्रभाव से उसकी समस्त सुविधाएं बंद कर देनी चाहिए. खासतौर से थार एक्सप्रेस जो कि मुनाबाव से खोखरापार होते हुए जोधपुर पहुंचती है.


देखें वीडियो
उन्होंने कहा कि उसे सरकार आज ही बंद क.रें उसके साथ ही इन लोगों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर से 370 की धारा हटाई जाए .साथ ही सिंधु नदी की सप्लाई भी बंद की जाए और किसी भी प्रकार का समझौता पाकिस्तान के साथ ना रखा जाए और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.


गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुनाबाव से खोखरापार के लिए 2006 में रेल सेवा शुरू हुई थी. पश्चिमी राजस्थान सहित गुजरात के कई लोगों के रिश्तेदार सीमा के उस पार रहते हैं. जिसके चलते हर शनिवार को इस रेल से सैकड़ों लोग पाकिस्तान जाते हैं और सैकड़ों की तादाद में पाकिस्तान से लोग हिंदुस्तान आते हैं.वहीं पुलवामा की घटना के बाद बाड़मेर के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते पिछले तीन-चार दिनों से बाड़मेर में कई जगह पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहे हैं और शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा भी की जा रही हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details