लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि इनको पाकिस्तान में भर्ती किया जाता है, कुछ हफ्तों की ट्रेनिंग के बाद इन को भारत में आतंक फैलाने के लिए भेज दिया जाता है. एक मरा हुआ आतंकी परिवार के लिए बेहतर होता है तथा उसके परिवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी दो से तीन लाख रुपए उनके परिवार को देती है. ऐसे लोगों को हिंदुस्तान में हम फिदायीन कह कर पुकारते हैं, यह इन लोगों के लिए जरूरत से ज्यादा इज्जत देने जैसा है. दअरसल में फिदायीन वो होते हैं जो अपने लक्ष्य या अपनी कोम के लिए फिदा हो जाए. लेकिन इस तरह के लोग तो घटिया किस्म के आतंकी है.
आंतकवादियों को फिदायीन बोलना जरूरत से ज्यादा इज्जत देना है: लेफ्टिनेंट जनरल
अलवर. दक्षिण पश्चिमी कमान के अलंकरण कार्यक्रम में अलवर आए दक्षिण पश्चिमी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा कि आतंकवादी भूखे नंगे परिवारों से होते हैं और उन्हे फिदायन बोलना जरूरत से ज्यादा इज्जत देना है.
देखें फोटो
चेरिश मैथसन ने कहा कि आतंकवादियों की संख्या बहुत कम हो गई है ऐसे में अब दहशत गर्दी फैलाना आसान नहीं है इसलिए आतंकी संगठन व हमारा पड़ोसी देश आम लोगों को इस्तेमाल करके यह सिलसिला जारी रखना चाहता है. उन्होंने कहा कि सर्व शक्ति कमांड की जिम्मेदारी दक्षिण पंजाब और उत्तरी राजस्थान की है. हम सभी परिस्थितियों के लिए तैयार हैं, एक इंच भी जमीन दुश्मन के पास नहीं जाने देंगे और उनको मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 24, 2019, 8:28 AM IST