जयपुर.शिक्षक भर्ती 1998 में चयनित शिक्षक गहलोत सरकार से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. उनके नियुक्ति आदेश भी गहलोत सरकार नहीं निकाले थे. अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षक पिछले पांच दिनों से जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि इन शिक्षकों को अपनी नियुक्ति का इंतजार करते हुए 21 साल हो चुके हैं. इसके बावजूद भी इनकी नियुक्ति नहीं हो पा रही है.
साल 1998 में सरकार ने जिला परिषदों के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती निकाली थी. भर्ती के बाद कैलाश चंद्र बनाम राजस्थान सरकार के मामले में उच्च न्यायालय ने ग्रामीण व जिले के 15% बोनस अंक हटाते हुए नए सिरे से मेरिट निर्धारित करते हुए नियुक्ति आदेश जारी किए थे. परंतु सरकार ने नए सिरे से मेरिट सूची नहीं बनाई, बल्कि अधिकारियों ने अपने लोगों को नियुक्ति दे दी. इसके कारण कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल गई और जिनके अधिक अंक आये थे. वे आज भी नियुक्ति के लिए की ठोकरें खाने पर मजबूर है और 21 साल से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. अधिक अंक वालों ने अपनी नियुक्ति के लिए हर सरकार के सामने गुहार लगाई. लेकिन, किसी भी सरकार ने उनकी सुनवाई नहीं की.