राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा से जीत दर्ज करने वाले सुभाष बहेडिया को सभी विधानसभा क्षेत्रों से भी मिली बढ़त

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के गुरुवार को आए परिणाम में क्षेत्र की 8 विधानसभा में सभी जगह भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेडिया को साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा मतों के अंतर से बढ़त मिली है.

By

Published : May 24, 2019, 12:03 PM IST

भीलवाड़ा के सांसद को सभी विधानसभा क्षेत्रों से मिली बढ़त

भीलवाड़ा. लोकसभा क्षेत्र भीलवाड़ा से तीसरी बार सांसद चुने गए सुभाष बहेडिया को सबसे ज्यादा भीलवाड़ा शहर विधानसभा से बढ़त मिली और सबसे कम बूंदी जिले के हिंडोली से बढ़त मिली. भीलवाड़ा शहर विधानसभा से 92,671 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा को पीछे छोड़ा. तो वहीं बूंदी जिले की हिंडोली विधानसभा से 36,600 मतों से बढ़त मिली.

भीलवाड़ा के सांसद को सभी विधानसभा क्षेत्रों से मिली बढ़त

सांसद सुभाष बहेडिया को भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों से बढ़त मिली है. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की अगर बात करें तो भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में सात भीलवाड़ा जिले की और एक बूंदी जिले की विधानसभा शामिल है. जहां भीलवाड़ा जिले की पांच विधानसभा पर भाजपा का कब्जा है. वहीं 3 विधानसभा पर कांग्रेस का कब्जा है. लेकिन साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जो विधायक विजय हुए थे. उनसे भी ज्यादा मतों से इस बार सांसद सुभाष बहेडिया प्रत्येक विधानसभा से विजयी हुए.

  • आसीन्द में 88,037 से बढ़त
  • मांडल में 91,553 से बढ़त
  • सहाडा में 66,320 से बढ़त
  • भीलवाड़ा में 92,671 से बढ़त
  • शाहपुरा में 88,371 से बढ़त
  • जहाजपुर में 62,800 से बढ़त
  • माण्डलगढ़ में 83,568 से बढ़त
  • हिण्डौली में 37,600 से बढ़त

इन आंकड़ों से साफ है कि भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र कि हिंडौली विधानसभा से वर्तमान गहलोत सरकार में मंत्री अशोक चांदना की विधानसभा से भी 37,600 मतों से भाजपा के सांसद सुभाष बहेड़िया ने बढ़त बनाई है. यानि मंत्री के एरिया में भी जनता ने मंत्री को नकारते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details