राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : दीक्षांत समारोह के एक दिन बाद आज छात्रों ने किया हंगामा

भरतपुर में दीक्षांत समतोह में प्रवेश को लेकर छात्रों ने हंगामा किया . जिसके बाद उन्होंने वीसी अश्वनी बंसल को ज्ञापन दिया. बता दें कि बाहर के स्टूडेंट्स की एंट्री होने का आरोप लगाया. जिसकी वजह से यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को कार्यक्रम का पास नहीं मिला रहा.

दीक्षांत समारोह के एक दिन बाद आज छात्रों ने किया हंगामा

By

Published : Jun 29, 2019, 3:19 PM IST

भरतपुर. जिले के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह मनाया गया. जिसमें राज्य के राज्यपाल कल्याण सिंह और चीफ जस्टिस रविंद्र भट्ट ने शिरकत की. जिसके बाद शनिवार को विश्वविद्यालय में छात्रों ने हंगामा कर दिया और वीसी को ज्ञापन दिया.

दीक्षांत समारोह के एक दिन बाद आज छात्रों ने किया हंगामा

छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह शुक्रवार को मनाया गया था. और इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं की एंट्री होनी चाहिए थी. स्टूडेंट के हिसाब से एंट्री कार्ड भी छपवाये गए थे, लेकिन स्टूडेंट को पास क्यों नहीं मिले.

उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के बजाय बाहर के छात्रों को एंट्री कार्ड मिले. इसकी वजह से यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स कार्यक्रम में शरीक होने से वंचित रह गए. जिसे लेकर आज यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी के गेट पर खड़े होकर रोष प्रकट किया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने वीसी को ज्ञापन दिया और मांग की है कि प्रवेश कार्ड बाटने में कहां घपलेबाजी हुई इसकी जांच होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details