राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए छात्र का शव, गले में निशान दिखे तो लौटे - पोस्टमार्टम

बांसवाड़ा में एक छात्रा के मौत का मामला सामने आया है. जिसमें मृतका के शव को परिजन अस्पताल से बिना पोस्टमार्टम करा कर ही घर ले गए. लेकिन कुछ देर बाद मामला उलझा देख पुलिस के पास पहुंच गए.

बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए छात्र का शव

By

Published : Jun 25, 2019, 1:14 PM IST

बांसवाड़ा. जिले से करीब 35 किलोमीटर दूर लोहारिया कस्बे में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजन उसे बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर आए. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. और परिजन बिना पोस्टमार्टम घर शव घर ले गए .लेकिन मृतका के गले पर निशान देखकर परिजन पुलिस के पास पहुंचे.

बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए छात्र का शव

दरअसल ,रमेश पांचाल की पत्नी लक्ष्मी डूंगरपुर किसी रिश्तेदार के घर गई थी. सोमवार को वहां से लौटने के दौरान लोहारिया पहुंचने से पहले अपने पुत्र शुभम को फोन कर दिया और लेने के लिए पालोदा बस स्टैंड पर पहुंचने को कहा. दोपहर करीब 12 बजे बाद शुभम अपनी बहन 16 वर्षीय ध्रुवी को घर पर अकेली छोड़कर पालोदा निकल गया.

बता दें कि करीब आधा घंटे बाद लौटने पर मकान में प्रवेश का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद पाया. काफी प्रयास के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो अपने अंकल के मकान से पिछले रास्ते पर पहुंचा जो खुला हुआ पड़ा था. शुभम ने देखा कि ध्रुवी दरवाजे के पास पड़ी थी. जिसके बाद परिजन उसे पालोदा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां से उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया.

अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पर परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए शव लेकर घर लोट गए. वहीं मृतक छात्रा के गले में निशान देखकर परिजन चौंक गए और पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस शव लेकर बांसवाड़ा पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए मुर्दा घर में रखवा दिया गया.

मृतका के भाई शुभम ने बताया कि वह 14 घंटे ही घर से बाहर निकला था. उसके गले पर निशान थे. वहीं बताया जा रहा है कि उसके बाल खुले हुए थे और गले में एक तरफ पड़े हुए थे. उससे भी निशान हो सकता है. मृतका के पिता सऊदी अरब में कार्यरत है. इधर अनुसंधान अधिकारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक किशोर सिंह के अनुसार 12वीं कक्षा की छात्रा ध्रुवी की मौत संदिग्ध मानते हुए अनुसंधान किया जा रहा है. उसके गले पर कैसे निशान हैं इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details