राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार पर हमला, परिवार बाल-बाल बचा - dungarpur

डूंगरपुर में शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. जिसमें कार के शीशे टूट गए. वहीं गाड़ी में बैठा हुआ परिवार बाल-बाल बच गया.

शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की कार पर पथराव

By

Published : May 25, 2019, 2:30 PM IST

डूंगरपुर. जिले में शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की कार पर कुछ बदमाशों ने पथराव कर दिया. जिससे कार के शीशे टूट गए लेकिन परिवार इसमें बाल-बाल बच गया. वहीं पीड़ित परिवार की ओर से फायरिंग की बात बताई गई है. सदर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की कार पर पथराव

पुलिस के अनुसार शहर के ब्रम्हस्थली कॉलोनी निवासी जयंत पंड्या का परिवार शुक्रवार को उदयपुर में एक शादी समारोह में गया था. जहां से परिवार के सभी सदस्य देर रात को कार से वापस घर डूंगरपुर लौट रहे थे. रात करीब पौने 2 बजे रेलवे स्टेशन के पास नदी मोड़ पर पंहुचते ही कुछ बदमाशों ने कार पर अचानक हमला कर दिया.

जिसके बाद डर के कारण पीड़ित परिवार कार को लेकर सीधे ही डूंगरपुर सदर थाने पंहुच गया. जहां पुलिस को घटना के बारे में बताया. पीड़ित परिवार ने बदमाशों की ओर से फायरिंग करने के बारे में भी बताया है. वहीं फायरिंग से कार के आर-पार दो शीशे भी टूट गए हैं. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.

इसके बाद डूंगरपुर डीएसपी अनिल मीणा, सदर थानाधिकारी मनीष गुप्ता और कोतवाली थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया मौके पर पंहुचे. घटना स्थल की पड़ताल की तो मौके पर भी पत्थर पड़े हुए मिले लेकिन मौके पर कोई भी बदमाश नहीं मिला. इस पर पुलिस ने जयंत पंड्या की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

बांसवाड़ा से बुलाई एफएसएल टीम

पीड़ित परिवार की ओर से फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस ने बांसवाड़ा से एफएसएल टीम भी बुलाई है. जिससे कार के शीशे टूटने की असली वजह का भी पता चल सके. एफएसएल टीम कार के शीशे की जांच करेगी और शीशे पर किसी भी तरह के बुलेट के निशान है या नहीं इसके साक्ष्य जुटाने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details