जयपुर. लालचंद कटारिया के कथित इस्तीफे के बाद राजस्थान में जो बयानों का दौर शुरू हुआ था वह अब भी जारी है. नेताओं पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है, हालांकि उन्हें अनर्गल बयानबाजी नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं .
बता दें कि मंत्री रमेश मीणा, मंत्री उदयलाल आंजना और जयपुर से लोकसभा के प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के बाद अब एक और नेता का बयान सामने आया है. इस बार ये बयान प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील आसोपा की तरफ से आया है.
प्रदेश कांग्रेस सचिव आसोपा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि राजस्थान में कहीं चले जाओ एक ही आवाज आती है कि कांग्रेस अगर सचिन पायलट को 5 साल की मेहनत के प्रतिफल में मुख्यमंत्री बनाती तो आज राजस्थान में लोकसभा के परिणाम कुछ और होते .उन्होंने लिखा कि लोग कहते हैं कि पायलट की 5 साल तक की अथक मेहनत के कारण ही वह माहौल बना जिससे कांग्रेस के विधायक जीते क्योंकि युवाओं को लगता था कि इस बार पायलट को मौका मिलेगा.
लोकसभा के नतीजों को लेकर अब कांग्रेस प्रदेश सचिव का पोस्ट आया सामने इस तरीके से सुशील आसोपा ने एक बार फिर से राजस्थान में चल रही गुटबाजी को हरा कर दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी आसोपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर एक फेसबुक पोस्ट डाली थी. जिसमें उन्होंने युवाओं को मौका देने के लिए गहलोत को संन्यास लेने की बात कही थी. उस समय तो सुशील आसोपा का इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था लेकिन अब एक बार फिर से इन के बयानों के बाद कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है.