राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: अतिक्रमण का विरोध करने पर प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री महेश शर्मा पर जानलेवा हमला

प्रदेश कांग्रेस पार्टी के संगठन महामंत्री महेश शर्मा पर अतिक्रमण का विरोध करने पर अतिक्रमण कर रहे लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. घायल अवस्था में शर्मा को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. महेश शर्मा के सर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं.

संगठन महामंत्री महेश शर्मा पर जानलेवा हमला

By

Published : Jun 12, 2019, 3:42 AM IST

जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में मंगलवार देर शाम एक पार्क में अतिक्रमण कर रहे लोगों का विरोध करने पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के संगठन महामंत्री महेश शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया गया. हमले में महेश शर्मा के सर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. घायल अवस्था में महेश शर्मा को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंची मालवीय नगर थाना पुलिस ने महेश शर्मा के पर्चा बयान के आधार पर हमला करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

प्रदेश कांग्रेस पार्टी के संगठन महामंत्री पर जानलेवा हमला

बताया जा रहा है कि महेश शर्मा के निवास स्थान के पास नगर निगम का एक पार्क है. जहां पर मंगलवार को एक दर्जन से अधिक लोग पहुंचे और अतिक्रमण करने लगे. अतिक्रमण करने वाले लोगों में महिलाएं भी शामिल थी. जिसका महेश शर्मा ने विरोध किया. वहीं महेश शर्मा ने इसकी शिकायत महापौर सहित नगर निगम के अन्य अधिकारियों से भी की. शिकायत पर जब नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. तो अतिक्रमण कर रहे लोगों ने टीम पर हमला बोल दिया. और उसी दौरान महेश शर्मा के भी सर, हाथ और पैर में गंभीर चोट लग गई.

हमला करने के बाद अतिक्रमण कर रहे सभी लोग मौके से फरार हो गए.हमले में घायल होने पर शर्मा को परिजन नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. शर्मा के हाथ और पांव में फैक्चर बताया जा रहा है. सिर में भी गहरी चोट लगने से टांके लगाए गए हैं. हादसे की सूचना मिलने पर कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. फिलहाल पुलिस बयान के आधार पर हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details