जयपुर. बीकानेर शहर के रहने वाले श्यामसुंदर स्वामी ने हाल ही में नीदरलैंड में आयोजित हो रही पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीरंदाजी प्रतियोगिता की कंपाउंड केटेगरी में 9वी रैंक हासिल की है. इसके बाद उन्होंने टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया है. इस मौके पर श्याम सुंदर स्वामी के कोच अनिल जोशी ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से है. उसके पिता सब्जी का ठेला लगाया करते है. श्याम सुंदर भी पिता की मदद के लिए उनके साथ सब्जी बेचा करता था.
जयपुर: पिता लगाते हैं सब्जी का ठेला, बेटे ने कटवाया टोक्यो पैरा ओलंपिक का टिकट
राजस्थान के युवा तीरंदाज श्यामसुंदर स्वामी ने वर्ष 2020 में टोक्यो में होने वाले पैरा ओलंपिक टूर्नामेंट के लिए टिकट कटवाया है. ऐसा करने वाले वे पहले राजस्थानी खिलाड़ी हैं.
उसे तीरंदाजी का काफी शौक था. बीकानेर आयोजित हुई एक तीरंदाजी प्रतियोगिता में श्यामसुंदर ने भाग लिया था. इसी दौरान कोच अनिल जोशी ने उसकी प्रतिभा देखी और उसे तीरंदाज बनाने की ठानी. जिसके बाद इस युवा खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. देश में सिर्फ चार पैरा तीरंदाजों को ओलंपिक की योग्यता हासिल हुई है. जिसमें श्याम सुंदर भी शामिल है. कोच अनिल जोशी ने बताया कि कंपाउंड केटेगरी में पैरा ओलंपिक के लिए कोटा दिलाने वाले श्याम सुंदर राजस्थान के पहले पैरा तीरंदाज है. इसके अलावा श्याम सुंदर ने वर्ष 2018 में जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स और हाल ही में दुबई में आयोजित फाजा इंटरनेशनल टूर्नामेंट सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में देश का प्रतिनिधित्व किया है.
श्याम सुंदर की इस उपलब्धि के बाद स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव अरुण हसीजा ने भी उन्हें बधाई दी और कहा की स्पोर्ट्स काउंसिल श्याम सुंदर की हर तरह से मदद करेगा. ताकि उसे खेल के दौरान किसी तरह की परेशानी ना आए.