राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेशाध्यक्ष पद के सवाल पर राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा-जो काबिल होगा और जिसकी जरूरत होगी वह पद पर रहेंगे - BJP

मोदी मंत्रिमंडल में जयपुर ग्रामीण सीट से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जगह नहीं मिलने के बाद अब प्रदेशाध्यक्ष के पद को लेकर उनके नाम पर कयासों का दौर जारी है. इस बीच राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा है कि जो काबिल होगा और जिसकी जरूरत होगी वह पद पर रहेंगे...

संगठन में दायित्व को लेकर सवाल पर बोले राज्यवर्धन राठौड़,

By

Published : Jun 7, 2019, 7:37 PM IST

जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद का नाम इन दिनों पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा में है. खासतौर पर तब जब मौजूदा मोदी मंत्रिमंडल में राठौड़ को जगह न मिल पाई तो कयास लगाए जा रहे थे कि राठौड को संगठन में बड़ा दायित्व मिल सकता है. लेकिन, इस पर राठौड़ कहते हैं कि कार्यकर्ता का पद सबसे महत्वपूर्ण है.

संगठन में दायित्व को लेकर सवाल पर बोले राज्यवर्धन राठौड़, कहा-जो काबिल होंगे जिनकी जरूरत होगी पद पर रहेंगे

ईटीवी भारत से खास बातचीत में संगठन की लीडरशिप से जुड़े सवाल पर राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में हमारा नेतृत्व है और हर पद पर लीडरशिप भी मौजूद है. उन्होंने कहा कि पहले भी अलग-अलग पदों पर शानदार लोग रहे हैं और अब भी हैं. आगे भी जो काबिल होगा और जिसकी जरूरत होगी वह पद पर रहेंगे. दिल्ली से जयपुर पहुंचे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मिलने शुक्रवार को उनके निवास पर कई लोग पहुंचे. इस दौरान प्रदेश के मौजूदा हालातों पर चर्चा की.

इस बीच राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश में बिगड़ती पेयजल व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर भी बरसे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जनता को झूठे सपने दिखा कर गद्दी तो हासिल कर ली. लेकिन अब कांग्रेस के भीतर ही गद्दी को लेकर लड़ाई चल रही है. राठौर ने कहा क्या कांग्रेस को ही सोचना होगा कि उनके लिए जनता जरूरी है या गद्दी. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के साथ प्रदेश सरकार पर दबाव बनाएंगे ताकि पेयजल से जुड़ी समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details