राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धार्मिक रैली में 'मोदी जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद' के लगे नारे - नागौर

प्रदेश भर में रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं कार्यक्रम की श्रंखला में अलग-अलग जिलों में रैलियां भी निकाली गई.

धार्मिक रैली में 'मोदी जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद' के लगे नारे.

By

Published : Apr 15, 2019, 1:58 AM IST

जयपुर. प्रदेश भर में रामनवमी का त्यौहार आज धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं कार्यक्रम की श्रंखला में अलग-अलग जिलों में रैलियां भी निकाली गई. वहीं राजस्थान के नागौर जिले में भी रामनवमी के मौके पर एक रैली निकाली गई इस रैली में सभी लोग भगवा कलर का दुपट्टा गले में डाले हुए थे और भगवा कलर का झंडा हाथ में लिए हुए थे.

धार्मिक रैली में 'मोदी जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद' के लगे नारे.

इसके अलावा युवा साफा भी बांधे हुए थे. रैली में जहां एक और जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर रैली के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी सुनने को मिले. आपको बता दें भगवान राम के जन्मदिन के अवसर पर रामनवमी का त्यौहार मनाया जाता है. किसी तरह से कोई माहौल न बिगड़े इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी रैली के आगे और पीछे चल रहा था.

जोधपुर में बिगड़ चुके हैं हालात:

आपको बतादें शनिवार को राजस्थान के जोधपुर जिले में भी रामनवमी के मौके पर जुलूस निकाला जा रहा था इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई थी जिसका तनाव रविवार को पूरे दिन भी रहा और बड़ी संख्या में जोधपुर के सूरसागर इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details