राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर की लाडो डिंपल का कमाल...बैडमिंटन और कराटे के बाद अब क्रिकेट में स्थापित किया कीर्तिमान - राजस्थान

सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके के छोटे से गांव की रहने वाली 13 साल की लाडो डिंपल कंवर ने एक साथ तीन खेलों में कीर्तिमान हासिल किया है. डिंपल के परिजन दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में पहली महिला खिलाड़ी है. जिसने तीन प्रकार के खेल बैडमिंटन,कराटे और अब क्रिकेट में कीर्तिमान स्थापित किया है.

डिंपल ने बनाया कीर्तिमान

By

Published : May 28, 2019, 10:19 AM IST

सीकर.श्रीमाधोपुर के धीरजपुरा गांव की 13 साल की डिंपल कंवर पहले कराटे और बैडमिंटन में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खेली उसके बाद उसने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. डिंपल का चयन अब प्रदेश की अंडर 16 और अंडर-19 दोनों क्रिकेट टीम में हुआ है.

डिंपल ने बताया कि पहले बैडमिंटन खेलती थी. बीकानेर में बैडमिंटन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीता था. उसके बाद कराटे खेलने शुरू किए और दिल्ली में नेशनल चैंपियनशिप में मेडल जीता. फिर क्रिकेट पर ध्यान दिया.

डिंपल ने बनाया कीर्तिमान

तेज गेंदबाज हैं डिंपल
डिंपल कंवर वैसे तो ऑलराउंडर हैं. लेकिन उसकी पहचान तेज गेंदबाज के तौर पर है. उसका लक्ष्य भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना है. इसके लिए वह रोज 6 घंटे तक कड़ा अभ्यास करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details