राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हमें खुशी है कि हमारे पिता को शहीद करने वालों को सेना ने मार डाला...

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पिंगलिना क्षेत्र में सोमवार को सेना और आतंकवादियों में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के चलते सेना ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड दो आतंकियों को मार दिया.

देखें फोटो

By

Published : Feb 18, 2019, 7:08 PM IST

राजसमंद. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पिंगलिना क्षेत्र में सोमवार को सेना और आतंकवादियों में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के चलते सेना ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड दो आतंकियों को मार दिया. आतंकवादियों को मारे जाने को लेकर पुलवामा हमले में शहीद हुए मेवाड़ के लाल नारायण लाल गुर्जर के पुत्र मुकेश गुर्जर ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे पिता को मारने वाले लोगों को सेना ने खत्म कर दिया.


देखें वीडियो
शहीद के बेटे ने कहा कि मोदी जी को इन पापी आतंकवादियों का जड़ से खत्म करना चाहिए और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए. वहीं शहीद नारायण लाल गुर्जर की बेटी हेमलता ने कहा कि मेरे पिता की शहादत पर मुझे गर्व है लेकिन जिन लोगों ने मेरे पिता को मारा है, मुझे खुशी है कि उन आतंकवादियों को सेना ने आज मार गिराया है .


वहीं शहीद नारायण लाल गुर्जर की पुत्री ने कहा कि जैसे मेरे पिता को मैंने खोया है वैसे और किसी जवान को अपने परिवार को नहीं खोना पड़े जिसके लिए प्रधानमंत्री जी आतंकवाद के खिलाफ कोई कार्यवाई करें.


गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पिन पिंगलिना क्षेत्र में आतंकी से मुठभेड़ के दौरान सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ के दौरान पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड गाजी रसीद और कामरान के मारे जाने की भी सूचना मिली है. साथ ही सेना के भी चार जवान इस मुठभेड़ में शहीद हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details