कोटा.प्रदेश के स्वायत्त शासन और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल तीन दिवसीय कोटा दौरे पर हैं. वह इस दौरान कोटा में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. प्रदेश में स्कूली शिक्षा के तहत पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर राजनीति चल रही है. इसी दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि इसकी शुरुआत भारतीय जनता पार्टी ने की थी. अब भारतीय जनता पार्टी को दिक्कत क्यों हो रही है. वह इसका विरोध क्यों कर रहे हैं.
पाठ्यक्रम में बदलाव पर बीजेपी के आरोपों पर शांति धारिवाल का पलटवार...कहा- शुरुआत खुद ही की थी फिर अब क्यों हो रही है दिक्कत - rajasthan
प्रदेश में स्कूली शिक्षा के तहत पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर राजनीति चल रही है. इसी के चलते दोनों प्रमुख पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. इसी बीच मंत्री शांति धारिवाल का पाठ्यक्रम बदलाव को लेकर नया बयान सामने आया है.
धारीवाल ने कहा कि सबसे पहले भाजपा ने पाठ्यक्रममें बदलाव की शुरुआत की थी. अब उन्हें दिक्कत क्या आ रही है. अगर इतिहास के माफिक पाठ्यक्रम में छोटा-मोटा बदलाव हो रहा है, तो उन्हें क्या परेशानी हो रही है. पहले तो कांग्रेस के टाइम पर कोई बदलाव नहीं हुआ, उसके बाद भैरोंसिंह शेखावत की सरकार आई. उस सरकार ने भी कोई बदलाव नहीं किया. यह पिछली भाजपा के शासनकाल में ही ऐसा हुआ है. इसके बारे में भाजपा वालों को सोचना चाहिए.
हालांकि मंत्री शांति धारीवाल भले ही पाठ्य पुस्तकों में बदलाव को लेकर अपनी पार्टी लाइन पर चलते हुए शिक्षा मंत्री का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकार में ही कुछ मंत्री पाठ्य पुस्तकों में बदलाव से खफा है.