राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 200 करोड़ की शादी : अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी संपन्न, कटरीना कैफ पहुंचीं औली - शाही शादी

गुप्ता बंधुओं के बेटों की होने वाली शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंचीं हैं.

उत्तराखंड में शाही शादी

By

Published : Jun 20, 2019, 5:06 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 5:34 PM IST

देहरादून/जयपुर: औली में एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी का पहला कार्यक्रम आज संपन्न हो गया. बिजनेसमैन अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी डायमंड कारोबारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल के साथ हुई है. अब 22 जून को अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी दुबई के बिजनेसमैन विशाल जलान की बेटी शिवांगी जलान से होगी. इस रॉयल शादी के लिये हाई प्रोफाइल मेहमानों का आना भी जारी है.

सहारनपुर मूल के एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की होने वाली शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. इस हाई प्रोफाइल शादी पर देशभर की नजरें टिकी हैं. गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी के लिए औली में बॉलीवुड की हस्तियों ने भी शिरकत करना शुरू कर दिया है. सूफी गायक कैलाश खैर दो दिन पहले ही विवाह स्थल पहुंचे चुके हैं जबकि उर्वशी रौतेला व कैटरीना कैफ भी शादी में शिरकत कर रही हैं.

कटरीना कैफ पहुंचीं औली

शादी समारोह 18 जून से 22 जून तक चलेगा. शादी की शुरुआत ही लोकगायक प्रीतम भरतवाण के सांस्कृतिक कार्यक्रमों व जागर से हुई. उधर, पूरी दुनिया में इस शादी के चर्चे हैं. मन को मोह लेने वाले सजावटी फूल स्विट्जरलैंड से मंगवाये गए हैं, जिनकी कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है. शादी के लिए विशाल मंडप बनाया जा गया है. मेहमानों के लिए 5 स्टार व्यवस्थाएं की गई हैं. शादी के लिए बाहुबली फिल्म जैसे आलीशान सेट बनाए गए हैं.

उत्तराखंड में शाही शादी

दूसरी ओर 200 करोड़ की शादी से विवाद भी जुड़ गया है. गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी को लेकर उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए औली में हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग की अनुमति न होने के चलते हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है. जिस कारण शादी समारोह में शिरकत करने वाली हस्तियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, कोर्ट ने प्रशासन को पूरी शादी पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दक्षिण अफ्रीका में बसे गुप्ता बंधुओं की गिनती अफ्रीका के शीर्ष कारोबारियों में होती है.

Last Updated : Jun 20, 2019, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details