जयपुर. बिलकुल सच है, जब तक खुद दर्द ना हो तब तक दूसरे के दर्द का वो तीब्र अहसास नहीं हो पाता है. ऐसा ही कुछ बात जयपुर की सेंट एंसलम स्कूल पर बिल्कुल खरी उतर रही है. वो यूं कि सरकार ने स्कूल की एक साल के लिए एनओसी वापस ले ली है. जिसके बाद स्कूल प्रशासन को अचानक अभिभावकों की याद आ गयी और प्रशासन ने एक नोटिस चस्पा कर कहा है कि मामले में स्कूल कानूनी सलाह ले रहा है. ऐसे में अभिभावक परेशान ना हो और इस मुश्किल घड़ी में उन्हें सहयोग करें.
सेंट एंसलम की मान्यता रद्द, स्कूल ने अभिभावकों से की शांत रहने की अपील
सेंट एंसलम स्कूल ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों से शांति की अपील की है. स्कूल ने अपना पक्ष रखते हुए सहयोग की अपील की है.
आपको बता दे कि कुछ समय पहले ही अभिभावक ने इसी स्कूल में फीस बढ़ोतरी को लेकर विरोध किया था. लेकिन उस समय इसी स्कूल प्रशासन ने पेरेंट्स से मिलने से इनकार कर दिया था और अब जब स्कूल की मान्यता वापस ले ली गयी है. तो पेरेंट्स के विरोध के डर से ये नोटिस स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर इन्ही पेरेंट्स से शांति बरतने और सहयोग की गुहार की है.
गौरतलब है कि सरकार ने स्कूल की एक शिक्षिका से दुर्वव्यवहार के मामले में मानवाधिकारी आयोग के लिए प्रसंज्ञान पर एक साल के लिए मान्यता की एनओसी वापस ले ली है. साथ ही सीबीएसई को भी एक सत्र के लिए संबद्धता समाप्त करने की सिफारिश की है.