जयपुर. राजधानी की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकबजन गैंग के दो शातिर बदमाश फैजान उर्फ पांचू और शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने भट्टा बस्ती सहित कई थाना इलाकों में 10 से अधिक बार चोरी की वारदातों करना कबूला है. पुलिस आरोपियों से चुराए गए समान बरामद करने का प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी दिन में सूने मकानों की रेकी किया करते थे और फिर देर रात को वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
जयपुर : मकानों की रेकी कर हाथ साफ करने वाले दो नकबजन गिरफ्तार - rajasthan
भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकबजन गैंग के दो शातिर बदमाश फैजान उर्फ पांचू और शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिन के समय सूने मकानों की रेकी किया करते थे. वहीं रात के समय मौका पाकर वारदातों को अंजाम देते थे.
दिन में करते रेकी कर हाथ साफ करने वाले नकबजन गिरफ्तार
आरोपियों से हुई पूछताछ में एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा हुआ है. वहीं, आरोपियों में से एक आरोपी सूने मकान में ज्वेलरी व कीमती सामान चुराने का कार्य किया करता था तो वहीं दूसरा आरोपी इलेक्ट्रॉनिक आइटम व अन्य कीमती सामान चुराया करता था. गिरफ्त में आए दोनों बदमाश इलेक्ट्रॉनिक आइटम को बाजार में सस्ते दामों पर बेचकर उनसे मिले रुपयों को ऐशो-आराम में उड़ा दिया करते थे.