धौलपुर.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को रन फॉर वन का आयोजन किया गया. दौड़ को अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश शक्ति सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दौड़ में स्कूली बच्चों के साथ बड़े लोग शामिल रहे.
धौलपुर में पर्यावरण को बचाने के लिए लगाई दौड़ ,लोगों को पौधे लगाने का दिया संदेश - राजस्थान
सैकड़ों लोगों ने रन फॉर वन के लिए धौलपुर में भी दौड़ लगाई.इस दौड़ के बाद प्रतिभागियों को एक-एक पौधा देकर पौधों को बच्चों की तरह बड़ा करने की शपथ भी दिलाई गई.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पर्यावरण की सुरक्षा एवं आमजन को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने एवं पौधों को गोद लेने के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया. दौड़ गुलाबबाग चौराहे से शुरू होकर हाऊसिंग बोर्ड के पास समाप्त हुई.
दौड़ के समापन के बाद सैकड़ों प्रप्रतिभागियों को एक-एक पौधा देकर उसकी सुरक्षा और संरक्षण के साथ बच्चों की तरह बड़ा करने की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर एडीजे शक्ति सिंह ने प्रतिभागियों और आमजन से अपील करते हुए कहा कि अभी मानसून चल रहा हैं. जहां आपकों जगह मिले वहां कम से कम पांच-पांच पौधे अवश्य लगाए. जिससे हम पर्यावरण को बचा सकें.