राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत - Rajasthan

जोधपुर-बीकानेर राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें दो लोगों के मारे जाने की खबर हैं.

ऑटो को टक्कर मार घसीटता हुआ ले गया ट्रोला, दो की मौत

By

Published : Apr 24, 2019, 1:25 PM IST

बीकानेर. जिले में फिर से एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों के हताहत होने की खबर है. बीकानेर के भामटसर गांव के पास बुधवार को एक ट्रॉले और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में दो की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गये.

ऑटो को टक्कर मार घसीटता हुआ ले गया ट्रोला, दो की मौत

जानकारी के अनुसार जोधपुर-बीकानेर राजमार्ग से जाते हुए एक ट्रॉला अचानक वापस मुड़ गया. इस दौरान उसकी चपेट में एक ऑटो आ जाने से दोनों में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि पुलिस की चेकिंग के चलते ट्रॉला अचानक वापस मुड़ गया था. वहीं, टक्कर के कारण ट्रॉले के साथ-साथ ऑटो कई मीटर दूर तक घसीटाता चला गया. इस दुर्घटना से आसपास भीड़ जमा हो गई. जैसे तैसे घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी 6 घायलों का इलाज किया जा रहा है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई नोखा अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज को लेकर चिकित्सकों से जानकारी ली. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई हैं जिसकी जांच की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details