राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार का टायर फटने से पांच लोग जख्मी, मध्य प्रदेश में हुए हादसे के बाद सभी को किया बारां रेफर - घायल

मध्य प्रदेश के बदरवास के निकट अचानक कार का टायर फटने से सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें बारां के दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए.

कार का टायर फटने से पांच लोग घायल

By

Published : May 19, 2019, 2:57 PM IST

बारां.मध्य प्रदेश के बदरवास के निकट अचानक कार का टायर फटने से सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें बारां के दो महिलाओं समेत पंच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से बदरवास अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बारां में उपचार के लिए रेफर कर दिया गया.

कार का टायर फटने से पांच लोग घायल

बता दें कि सड़क हादसे में घायल हुआ परिवार बारां जिले के कस्बे थाने का रहने वाला है, जो मध्य प्रदेश में किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गया था. इसी दौरान वहां से लौटते समय रास्ते में अचानक कार का टायर फट गया और स्टेरिंग घूमने से कार दो बार पलटी खा गई. जिसमें दो महिलाएं समेत पांच जन घायल हो गए, गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

सभी घायलों को राजकीय अस्पताल बारां में भर्ती करवाया गया है, जहां पर सभी का उपचार जारी है. घटना की सूचना मिलने पर परिजन और रिश्तेदार भी पहुंच गए. फिलहाल, घायलों को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details