राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिजु झुनझुनवाला ने की गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात !...फोटो वायरल - Raghu Sharma

अजमेर से कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी जताने वाले तीन हजार करोड़ के कारोबारी रिजु झुनझुनवाला ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ नजर आए. कहा जा रहा है कि इस फोटो को आधार बनाकर कुछ लोग रिजु की दावेदारी कमजोर करना चाहते हैं.

रिजु झुनझुनवाला ने की गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात !

By

Published : Mar 29, 2019, 7:45 PM IST

अजमेर. संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के टिकट पर दावेदारी जताने वाले भीलवाड़ा के उद्योगपति रिजु झुंझुनवाला केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ नजर आए हैं. टिकट कटवाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने इसे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के पास भिजवा दिया है.
असल में रिजु की पैरवी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट और चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष रघु शर्मा कर रहे हैं. हालांकि राहुल गांधी के सामने अजमेर से पायलट और रघु शर्मा का नाम भी विचाराधीन है. लेकिन यह दोनों प्रदेश में डिप्टी सीएम और चिकित्सा मंत्री के पद का लालच नहीं छोड़ना चाहते हैं इसलिए भीलवाड़ा से 3000 करोड़ रुपए के कारोबारी को पकड़ लाए हैं.


फोटो भिजवाने वालों का कहना है कि भाजपा का टिकट हासिल करने के लिए रिजु राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. जब राजनाथ सिंह ने किसी उद्योगपति को उम्मीदवार बनाने से इंकार कर दिया तो रिजु कांग्रेस की लाइन में लग गए.

रिजु झुनझुनवाला ने की गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात !

माना यह जा रहा है कि इस फोटो के प्रकाश में आने के बाद रिजु का अजमेर में उम्मीदवार बनना मुश्किल होगा. यह बात अलग है कि रिजु ने अजमेर में पानी की तरह पैसा खर्च करना शुरू कर दिया. अजमेर के चर्चित रहे एक आरएएस अधिकारी की पहल पर समाज का सामूहिक भोज, महिला कांग्रेस का होली स्नेह मिलन समारोह, नसीराबाद में होली मिलन समारोह रोजाना हो रहे हैं.


फोटो पुराना है रिजु
फोटो के संबंध में रिजु के अनुसार यह फोटो पुराना है. वर्ष 2014 में जब राजनाथ सिंह गृह मंत्री बने थे. तब उन्होंने शिष्टाचार मुलाकात की थी. रिजु ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस आलाकमान उन्हें ही अजमेर से उम्मीदवार बनाएगी. रिजु ने माना है कि उनकी टीम भी अजमेर में सक्रिय है घोषणा होते ही वह भी स्वयं अजमेर के होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details