राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर कांग्रेस में बगावत...मैं नहीं मानता अखबारों की खबरों को...चुनाव चिन्ह मुझे ही मिलेगा- बाजड़ - Lok Sabha elections 2019

कांग्रेस की ओर से अजमेर से रिजु झुनझुनवाला के नाम की घोषणा के बाद देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बगावती सुर दिखा दिए. उन्होंने कहा कि पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव लडूंगा.

कांग्रेस देहात उपाध्यक्ष सौरभ बजाड़

By

Published : Apr 2, 2019, 7:15 PM IST

अजमेर. लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया में अब तक 5 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म लिया है. जिसमें कांग्रेस देहात उपाध्यक्ष सौरभ बजाड़ ने भी लोकसभा चुनाव से अजमेर से 3 नामांकन फॉर्म लिए हैं.


जहां एक और कांग्रेस पार्टी ने रिजु झुनझुनवाला के नाम पर मोहर लगा दी है. उसके बाद कांग्रेस में बगावती सुर उठने लगे हैं. कांग्रेस देहात उपाध्यक्ष सौरभ बजाड़ का कहना है कि अजमेर लोकसभा चुनाव में लोकल उम्मीदवार होना चाहिए बाहरी उम्मीदवार को क्यों उतारा जाए.


सौरभ बजाड़ ने आलाकमान के फैसले को दरकिनार करते हुए कहा कि अब तक रिजु झुनझुनवाला की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अखबार से ही रिजु झुनझुनवाला का नाम सामने आया है और जो प्रत्याशी कांग्रेस का सिंबल लेकर आएगा वहीं कांग्रेस का उम्मीदवार होगा.

मैं नहीं मानता अखबारों की खबरों को...चुनाव चिन्ह मुझे ही मिलेगा- बाजड़


वहीं सौरभ बजाड़ ने कांग्रेस पार्टी की ओर से एक और दो निर्दलीय फॉर्म लिए हैं. बजाड़ का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी उन्हें घोषित करेगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो बजाड़ निर्दलीय दावेदारी करेंगे और रिजु झुनझुनवाला के सामने चुनावी ताल ठोकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details