जयपुर.नगर निकाय चुनाव से पहले कराए जा रहे वार्डो के पुन: सीमांकन का मामला विधानसभा में उठा. भाजपा विधायक और जयपुर शहर से पूर्व महापौर अशोक लाहोटी ने यह मामला उठाया. विधायक लाहोटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक फायदा लेने के लिए कांग्रेस नियम के विरुद्ध पुनर्गठन करवा रही है. लेकिन राजस्थान को हम कांग्रेस मुक्त बनाकर रहेंगे.
धरती पर कांग्रेस का वोट बचा नहीं और आसमान से वह ला नहीं सकते: भाजपा विधायक लाहोटी - जयपुर
राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को वार्डों के पुनर्सीमांकन का मुद्दा गूंजा. इस दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि राजनीतिक फायदा लेने के लिए कांग्रेस नियम के विरुद्ध पुनर्गठन करवा रही है.
धरती पर कांग्रेस का वोट बचा नहीं, आसमान से आएगा नहीं: अशोक लाहोटी
राजस्थान विधानसभा में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए विधायक अशोक लाहोटी ने कहा की सरकार कांग्रेस पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए वार्डोंका पुनर्गठन करवा रही है. जो कि नियमों के विपरीत है. पुनर्गठन 2011 की जनसंख्या के आधार पर किया गया. लेकिन उसके बाद ना तो पंचायतों को निकाय क्षेत्र में जोड़ा गया. उनकी परिधि बढ़ाई गई. इसी में वार्डों का पुनर्गठन आधार पर किया जाएगा.
लाहोटी के अनुसार विवादों का पुनर्गठन की आबादी का पुनर्गठन नहीं बल्कि कांग्रेस की राजनीतिक रेखाएं खींचने का काम है. लेकिन इस धरती पर तो कांग्रेस का वोट बचा नहीं और आसमान से यह वोट आएगा नहीं. इसलिए हम राजस्थान को कांग्रेस मुक्त बनाएंगे.