राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाद्य मंत्री के जिम्मे जिस जिले का प्रभार वहीं पर राशन डीलरों को हो रही परेशानी - Jhalawar

सरकार बदलते ही लोगों को यह उम्मीद थी कि अनेक व्यवस्थाओं में सुधार होगा लेकिन कांग्रेस की नई सरकार ने आते ही राशन डीलरों के लिए नई समस्या खड़ी कर दी है.

Jhalawar

By

Published : Mar 6, 2019, 11:01 PM IST

दरअसल खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री हैं लेकिन उन्हीं के जिले के राशन डीलरों का कमीशन का पैसा नहीं मिल रहा है. जिसके कारण उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. विभाग ने जिले के राशन डीलरों से गेहूं के दो सौ रुपये क्विंटल के हिसाब से पैसे तो ले लिए लेकिन उनका कमीशन अभी तक नहीं दिया है. जिसके चलते डीलर इस माह के राशन के पैसे चुकाने की स्थिति में भी नहीं हैं.

Jhalawar


वहीं कई राशन डीलरों ने तो उधार लेकर राशन के पैसे जमा करवाए थे लेकिन उनको कमीशन नहीं मिल पाने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या में आग में घी डालने का काम सरकार एक और आदेश ने कर दिया है, जिसके तहत बीपीएल वर्ग के लोगों को एक रुपए किलो के हिसाब से गेहूं वितरित किए जाएंगे जबकि राशन डीलरों ने तो 2 रुपये के हिसाब से गेहूं के लिए थे इससे डीलरों का घाटा और अधिक बढ़ जाएगा.

Jhalawar

ABOUT THE AUTHOR

...view details