अजमेर. हर बार की तरह इस बार भी अजमेर लोकसभा सीट पर मुकाबला रोमांचक रहने के आसार हैं. दोनों ही प्रमुख पार्टियां अभी तक अजमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए कोई जिताऊ उम्मीदवार नहीं ढूंढ सकी हैं. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर रिजू झुनझुनवाला का नाम सामने आया है. जिसपर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने तंज कसा है.
डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने अजमेर सीट पर बयान दिया है कि यह कोई नाथी का भाड़ा नहीं है..जो बाहरी उम्मीदवार को यहां थोप दिया जाए. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा... अगर चुनाव में बाहरी उम्मीदवार को भेजा जाता है तो उसे वापस भेज दिया जाएगा. रामचंद्र चौधरी ने सासू जी बीना काक से आग्रह किया है कि अपने दामाद को अपने घर में ही चुनाव लड़ाए. अजमेर भेजने की कोशिश ना करें...नहीं तो12:00 बजे से पहले ही उन्हें यहां से रवाना कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जो लोग स्वार्थी तत्व के हैं, वह लोग मधुमक्खी की तरह रिजू झुंझुनुवाला के चारों और मंडरा रहे हैं. अगर झुनझुनवाला के पास 3000 करोड़ की प्रॉपर्टी है तो मेरे पास भी 1000 से 1200 करोड़ की प्रॉपर्टी है. चौधरी ने कहा कि हमने किसानों के भले के लिए काफी काम किए हैं. लेकिन झुंझुनूवाला ने किसानों और उसके कर्मचारियों के लिए कभी काम नहीं किया. चौधरी ने कहा कि झुनझुनवाला की जितनी उम्र है उतने साल तो मुझे ग्रामीण इलाकों में और डेयरी में किसानों के लिए काम करते हो गए हैं. यह सब पैसे का मैनेजमेंट है .