जयपुर. राजस्थान की 15 वीं विधानसभा का दूसरा सत्र गुरुवार से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही भाजपा ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि वह सरकार को चाहे बजरी का मुद्दा हो या किसानों का मुद्दा या फिर प्रदेश में अपराधों के बढ़ोतरी का मामला हो, हर मुद्दे पर प्रदेश की सरकार फेल है. और वह विपक्ष के तौर पर यह मुद्दे उठाएंगे.
किसान आत्महत्या पर सरकार से पूछेंगे कड़े सवाल : राठौड़ - opposition
विधानसभा में जमकर हंगामे के आसार हैं. विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले ही भाजपा ने चेता दिया है कि हर मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे.राजेंद्र राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान आत्महत्या मामले में कहा कि किसान ने जिस का भी नाम मरने से पहले लिया या लिखा उस पर आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए.
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खराब है. बजरी माफिया प्रदेश में सक्रिय हो चुका है. सरकार और बजरी माफिया का आपस में गठजोड़ है. उन्होंने यह भी कह दिया कि प्रदेश सरकार ने ट्रांसफर उद्योग चला रखा है जो बंद होने का नाम नहीं ले रहा है.
राठौड़ ने कहा कि सरकार पूरी तरीके से नाकाम साबित हुई है और भाजपा के पास उनके खिलाफ बहुत मुद्दे हैं. लोकसभा चुनाव में भी जनता कांग्रेस को नकार चुकी है. वहीं उन्होंने हाल ही में गंगानगर में किसान की आत्महत्या करने के मामले पर बोला कि किसान ने मरने से पहले जिन भी लोगों का नाम लिया या फिर नाम लिखा उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होनी चाहिए.