राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद की दावेदारी पर राजेंद्र राठौड़ बोले...प्रदेशाध्यक्ष का फैसला आलाकमान करेगा - madanlal saini

मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन बैठेगा इस पर फिलहाल संशय के बादल छाए हैं. हालांकि पार्टी के भीतर दावेदारों की लंबी फौज है ,लेकिन प्रमुख दावेदार में शामिल उप नेता राजेंद्र राठौड़ यह फैसला पार्टी आलाकमान क्षेत्राधिकार मानते हैं .साथ ही यह भी कहते हैं कि जो भी प्रदेश भाजपा की सदारत करेगा वह भाजपा का ही होगा और कमल के लिए ही काम करेगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर दावेदारी पर बोले राजेंद्र राठौड़

By

Published : Jul 3, 2019, 2:34 PM IST

जयपुर. मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदारों में शुमार बीजेपी विधायक दल के उपनेता राजेंद्र राठौड़ से जब उनकी दावेदारी से जुड़ा सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कह दिया कि यह फैसला पार्टी के आलाकमान का है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर दावेदारी पर बोले राजेंद्र राठौड़

उन्होंने कहा कि भाजपा में कांग्रेस की तरह कल्चर नहीं है और ना ही इस पद के लिए किसी प्रकार की कोई लॉबिंग चल रही है. राठौड़ के अनुसार प्रदेश भाजपा की सदारत जो भी करेगा वह भाजपा का ही होगा और कमल के फूल के लिए काम करेगा.

गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के कई नेता दावेदार माने जा रहे हैं. जिनमें सांसद सीपी जोशी, भाजपा विधायक सतीश पूनिया,मदन दिलावर और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के साथ ही राजेंद्र राठौड़ का नाम भी शामिल है.

हालांकि यह नेता पार्टी के भीतर इस पद को लेकर किसी भी तरह की लॉबिंग की बात से इनकार करते हैं, लेकिन असल में पार्टी के भीतर ही वरिष्ठ नेता प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचन से पहले मनोनयन की कवायद में जुटे हैं. हालांकि यह बात और है कि अब तक कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details