राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SMS स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आज...किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी लॉन्च - आईपीएल मैच

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान का पहला मैच होगा. राजस्थान रॉयल्स की आज किंग्स इलेवन पंजाब से टक्कर होगी.

किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी लांच

By

Published : Mar 25, 2019, 8:18 AM IST

जयपुर. IPL-12 के राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मौके पर रविवार को किंग्स इलेवन टीम ने अपने ऑफिशियल जर्सी लांच की.

टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि इस बार सभी आईपीएल टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी टीम का रुख बदल सकते हैं. राजस्थान रॉयल से होने वाला मुकाबला हमारे लिए काफी अहम होगा. क्योंकि पिछली बार हमें जयपुर में रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अपनी टीम को लेकर अश्विन ने बताया कि इस बार टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. खासकर केएल राहुल और तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल पर टीम को सबसे ज्यादा भरोसा है, क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी किसी भी वक्त खेल का रुख बदल सकते हैं.

किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी लांच

अश्विन ने यह भी बताया कि आईपीएल से पहले दोनों खिलाड़ी फॉर्म में आ चुके हैं. ऐसे में हमारे लिए काफी खुशी की बात है. राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला काफी अहम होगा टीम के लिए और टीम इस बार वह गलतियां नहीं दोहराएंगे. जिसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी संतुलित है और टीम में ऐसे खिलाड़ी है जो कभी भी मैच के ग्रुप में बदलाव कर सकते हैं.

मैच खेले या ना खेले जनता तय करें
इस दौरान जब अश्विन से पूछा गया कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मुकाबला खेलना चाहिए या नहीं तो इसका जवाब देते हुए अश्विन ने कहा कि मैच खेला जाना चाहिए या नहीं यह देश की जनता तय करें. वहीं वर्ल्ड कप की टीम में अपने सलेक्शन को लेकर भी उन्होंने बोला कि प्रदर्शन के आधार पर ही टीम में किसी खिलाड़ी को जगह मिलती और मेरी पूरी कोशिश होगी आईपीएल के दौरान मेरा प्रदर्शन शानदार रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details