राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान कॉलेज और महाराजा कॉलेज की तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी

राजस्थान यूनिवर्सिटी के संगठक कॉलेज में शामिल महाराजा कॉलेज और राजस्थान कॉलेज ने अपनी तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. महाराजा कॉलेज की तीसरी सूची में नाम आने वाले स्टूडेंट्स को आगामी 4 जुलाई दोपहर 3 बजे तक अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने होंगे.

राजस्थान कॉलेज और महाराजा कॉलेज की तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी

By

Published : Jul 2, 2019, 9:15 AM IST

जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी के संगठक कॉलेज में शामिल महाराजा कॉलेज और राजस्थान कॉलेज ने अपनी तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी सूची में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 4 जुलाई को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने होंगे और 5 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक फीस जमा करवानी होगी.

राजस्थान कॉलेज और महाराजा कॉलेज की तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी

महाराजा कॉलेज के बीएससी पार्ट-1 के बायो ग्रुप (पास कोर्स) में राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ जनरल की 85.20 फीसदी, ओबीसी की 81.80, एमबीसी की 71.60, एससी की 77, एसटी की 77.20 फीसदी, इडब्ल्यूएस की 55 फीसदी रही है. सीबीएसई में एससी की 78.80 और इडब्ल्यूएस की 59.60 फीसदी कट ऑफ रही है.

बीएससी पार्ट-1 के मैथ्स ग्रुप (पास कोर्स) में राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ जनरल की 92.60 फीसदी, ओबीसी की 91.40, एससी की 86.80, एसटी की 88, इडब्ल्यूएस की 63 फीसदी रही है. वहीं सीबीएसई बोर्ड में इडब्ल्यूएस की 82.40 फीसदी रही है.

राजस्थान कॉलेज की बीए पास कोर्स में विद्यार्थियों की कुल संख्या 480 है. जिसमें तीसरी सूची में 208 विद्यार्थियों का चयन हुआ है. राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ में ईडब्ल्यूएस में 84.40 फीसदी, ओबीसी में 83, एससी में 80.20, एसटी में 82.40 और एमबीसी में 73 फीसदी रही है. वहीं सीबीएसई में ईडब्ल्यूएस में 95 फीसदी, ओबीसी में 94.20, एसटी में 93.80 और एमबीसी में 91.40 फीसदी रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details