जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाएं और सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं गुरुवार से प्रदेशभर में शुरू हो गई हैं. इसी के साथ वरिष्ठ उपाध्याय और व्यावसायिक परीक्षाएं भी गुरुवार से शुरू हो गई हैं.
परीक्षा केंद्रों पर गोपनीयता बनाये रखने के लिए वीक्षकों को भी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल नहीं ले जाने दिया गया. प्रदेश के 59 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील माना गया है, वहीं 31 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. बोर्ड ने अपने स्तर पर 60 विशेष उड़नदस्ते बनाएं हैं वहीं 190 उड़नदस्ते जिला स्तर पर भी बनाए गए हैं.
गुरूवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं का अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ जिसमें प्रदेशभर में 5586 परीक्षा केंद्रों पर 8 लाख 79 हजार 598 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. राजधानी जयपुर में 556 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख 13 हजार से अधिक बच्चे पंजीकृत हुए हैं. कला वर्ग के 5 लाख 76 हजार 835 परीक्षार्थी, वाणिज्य वर्ग के 42 हजार 146 परीक्षार्थी, विज्ञान वर्ग के 2 लाख 60,617 परीक्षार्थी, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के 3 हजार 345 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.