राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं शुरू...CM ने टवीट् कर कहा 'तनाव मुक्त रहकर परीक्षा में शामिल हों अभ्यर्थी' - rajasthan

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाएं और सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं गुरुवार से प्रदेशभर में शुरू हो गई हैं. इसी के साथ वरिष्ठ उपाध्याय और व्यावसायिक परीक्षाएं भी गुरुवार से शुरू हो गई हैं.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

By

Published : Mar 7, 2019, 4:47 PM IST

जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाएं और सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं गुरुवार से प्रदेशभर में शुरू हो गई हैं. इसी के साथ वरिष्ठ उपाध्याय और व्यावसायिक परीक्षाएं भी गुरुवार से शुरू हो गई हैं.

परीक्षा केंद्रों पर गोपनीयता बनाये रखने के लिए वीक्षकों को भी परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल नहीं ले जाने दिया गया. प्रदेश के 59 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील माना गया है, वहीं 31 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. बोर्ड ने अपने स्तर पर 60 विशेष उड़नदस्ते बनाएं हैं वहीं 190 उड़नदस्ते जिला स्तर पर भी बनाए गए हैं.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

गुरूवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं का अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ जिसमें प्रदेशभर में 5586 परीक्षा केंद्रों पर 8 लाख 79 हजार 598 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. राजधानी जयपुर में 556 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख 13 हजार से अधिक बच्चे पंजीकृत हुए हैं. कला वर्ग के 5 लाख 76 हजार 835 परीक्षार्थी, वाणिज्य वर्ग के 42 हजार 146 परीक्षार्थी, विज्ञान वर्ग के 2 लाख 60,617 परीक्षार्थी, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के 3 हजार 345 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

वहीं सीबीएसई की 10वीं बोर्ड में पहला पेपर गणित का हुआ है जिसमें राजधानी में 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और19 हजार परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए हैं.

परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी करवाई गई वहीं प्रदेश में 300 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है जिनको सीधे तौर पर बोर्ड मॉनिटर कर रहा है.

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टवीट् कर सभी परीक्षार्थियों को शुभकामाएं दी और कहा कि 'तनाव मुक्त रहकर परीक्षा में शामिल हो अभ्यर्थी'. इस अवसर पर राज्य शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अभियर्थियों को शुभकामाएं दी और अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को तनावमुक्त रखने के लिए उनको समय दे और उनका खास ख्याल रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details