राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में तीसरे दिन भी जारी रहा बारिश का दौर, लोगों को मिली गर्मी से राहत - गर्मी

अजमेर शहर में अब मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और बीते 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके बाद रविवार सुबह से ही तेज हवाओं ने अपना प्रकोप शुरू कर दिया और साथ ही जमा जम तेज बारिश भी शुरू हो गई.

अजमेर में तीसरे दिन भी जारी रहा बारिश का दौर

By

Published : Jul 7, 2019, 11:05 AM IST

अजमेर. जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश इतनी तेज हो रही है कि शहर के कई आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं और नाले भरने लगे हैं. वहीं निचली बस्तियों में पानी घुटनों तक भर गया है और लोग उससे जूझते भी नजर आ रहे हैं.

अजमेर में तीसरे दिन भी जारी रहा बारिश का दौर

बता दें कि रविवार को काली घटाओं ने शहर को अपने आगोश में ले लिया और सुबह से ही अंधेरा छाया रहा. जिसके साथ ही शहर में झमाझम बारिश हो रही है. शहरवासी भी बारिश का लुफ्त पूरी तरीके से उठाते हुए नजर आ रहे हैं. बारिश से कहीं पर चेहरे खिले तो कहीं पर मायूसी छाई हुई है क्योंकि कुछ लोगों के घरों में पानी तक चला गया है

रविवार को अवकाश के चलते कई लोगों ने बारिश के मौसम में पार्क और पिकनिक का मूड भी बना लिया. वहीं लोग सड़कों पर भिगते हुए नजर आए तो कहीं बारिश का लुफ्त उठाते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details