पाली.जिले की व्यापारिक नगरी सुमेरपुर में मंगलवार शाम तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. करीब आधे घंटे तक जमकर बरसी बदराओं ने सड़कों को जलमग्न कर दिया. पानी की निकासी नहीं होने के कारण मुख्य बाजार सहित भीतरी इलाकों में पानी भर गया.
पाली में हुई पहली बारिश ने सुमेरपुर पालिका प्रशासन की खोली पोल जानकारी के अनुसार पालिका प्रशासन प्रतिवर्ष मई-जून महीने में बरसाती नालों की सफाई कार्य पूर्ण कर लेते हैं. इस वर्ष नाला सफाई कार्य शुरू नहीं होने के कारण बरसाती पानी जगह-जगह एकत्रित हो गया. जिससे राहगीरों सहित वाहन चालको को आवागमन में खासी परेशानी हुई.
बता दें कि मंगलवार दोपहर करीब चार बजें के बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब एक घंटे तक बारिश का दौर चला. शहर की सड़के पानी से लबालब हो गई. तेज हवा और बारिश के कारण कुछ घंटे के लिए बिजली भी गुल हो गई. बारिश के बाद लोगो को तपन और गर्मी से राहत मिली. बता दें कि देर शाम तक मौसम सुहावना हो गया.
अधूरे गौरव पथ निर्माण से राहगीर परेशान
सुमेरपुर शहर के मंगल कलश चौराहे से कृषि उपज मंडी के द्वितीय गेट तक निर्माणधीन गौरव पथ के स्थानों पर अधूरा निर्माण होने पर राहगीरों और वाहन चालकों को गड्ढों और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. मानसून के पहली बारिश से कृषि उपज मंडी के मुख्य द्वार और पुलिस थाना सुमेरपुर के सामने बरसाती पानी भर जाने के कारण लोगों को आवागमन में खासी परेशानी हो रही है. जिससे शहरवासियों मे रोष व्याप्त है.