बता दें कि बीकानेर लैंड डील के मामले में आज रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन बॉर्डर की जयपुरी ईडी में पूछताछ शुरू हो चुकी है. जिसके लिए प्रियंका वाड्रा भी जयपुर आ चुकी हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा को होटल राज महल से ईडी दफ्तर तक छोड़ने भी गई. वहीं राहुल-प्रियंका-रॉबर्ट एक पोस्टर राजस्थान में चर्चा का विषय बन गया है.
जयपुर में जगह-जगह राहुल-प्रियंका-रॉबर्ट वाड्रा के लगे पोस्टर...आप खुद देखिए क्या संदेश दे रही कांग्रेस....Video - ED
जयपुर. राजधानी में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की आज ईडी हेडक्वार्टर में पेशी है. जिसके चलते रॉबर्ट अपनी मां और पत्नी समेत सोमवार को ही जयपुर पहुंच गए. बता दें कि वे होटल राजमहल में रुके हैं. वहीं होटल के बाहर लगा रॉबर्ट वाड्रा के साथ प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का पोस्टर बैनर चर्चा का विषय बना हुआ है.
देखें फोटो
इन पोस्टरों से यह सवाल खड़ा होता है कि इन पोस्टरों से क्या संकेत मिलते हैं क्योंकि हालांकि अभी तक कांग्रेस की ओर से यह बयान नहीं आया है कि यह पोस्ट किसने लगवाए हैं लेकिन रातों-रात लगे यह पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं.