राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी वोट के लिए जनता से स्वर्ग में जाने का परमिट देने का वादा भी कर सकते हैं - सैनी - Nomination

राजस्थान सरकार में मंत्री रह चुके प्रभुलाल सैनी ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनाव जीतने के लिए लोगों को स्वर्ग में जाने का परमिट भी दे सकते हैं.

राहुल गांधी वोट के लिए जनता से स्वर्ग में जाने का परमिट देने का वादा भी कर सकते हैं - सैनी

By

Published : Apr 4, 2019, 5:38 PM IST

कोटा. लोकसभा सीट कोटा-बूंदी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला कि गुरूवार को नामांकन रैली आयोजित हुई. इस नामांकन रैली के पहले महाराज उम्मेद सिंह स्टेडियम में एक आम सभा आयोजित हुई. इसको संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश स्तर के नेताओं ने जमकर कांग्रेस को निशाना साधा.


राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस के प्रत्याशी राम नारायण मीणा पर हमला बोलते हुए उन्हें केवल संसद के देखने जाने वाला सांसद बता दिया. इसके बाद पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जनता से झूठे वादे कर रहे हैं. राहुल गांधी तो जनता के वोट पाने के लिए स्वर्ग का परमिट देने का वादा भी कर सकते हैं.

राहुल गांधी वोट के लिए जनता से स्वर्ग में जाने का परमिट देने का वादा भी कर सकते हैं - सैनी


भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला की नामांकन रैली महाराज उम्मेद सिंह स्टेडियम से शुरू होकर कलेक्टर तक पहुंची. इसके बीच में जगह-जगह पर भाजपा प्रत्याशी बिरला का स्वागत लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया. इस नामांकन में राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, विधायक अशोक लाहोटी, मदन दिलावर, अशोक डोगरा, चंद्रकांता मेघवाल, कल्पना देवी और संदीप शर्मा सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details