लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. नामांकन के दिन कांग्रेस की सभा में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने शिरकत की थी. वहीं बीजेपी की नामांकन सभा मे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पार्टी के लिए वोट मांगे थे. इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने अपने प्रचार को गांवों तक सीमित रखा.
चूरू में मतदान 6 मई को होगा. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. अब दोनों पार्टियों की बड़ी सभा सरदारशहर में आयोजित होगी. कांग्रेस की सभा मे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी की सभा मे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे.
चूरू आएंगे राहुल गांधी और योगी आदित्यनाथ राहुल गांधी की सभा 29 अप्रैल को
सरदारशहर में राहुल गांधी की सभा 29 अप्रैल को आयोजित होगी. वे कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के समर्थन में वोटर्स को रिझाएंगे.
योगी आदित्यनाथ 2 मई को
कांग्रेस के राहुल की सभा के दो दिन बाद सरदारशहर में ही 2 मई को बीजेपी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा करवाएगी. योगी यहां बीजेपी प्रत्याशी राहुल कस्वा के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे.
सभा को लेकर दोनों दलों ने शुरू की तैयारी
कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अपने स्टार प्रचारकों की सभा के लिए तैयारी शुरू कर दी है. सभा को लेकर प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है. बतादे राजस्थान में चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. चूरू लोकसभा क्षेत्र के चुनाव 6 मई को होंगे.