राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू आएंगे राहुल गांधी और योगी आदित्यनाथ - Rahul Gandhi

चूरू में दूसरे चरण यानि कि 6 मई को मतदान होंगे. इसी को लेकर यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक आएंगे. अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

चूरू आएंगे राहुल गांधी और योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 27, 2019, 3:52 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. नामांकन के दिन कांग्रेस की सभा में जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने शिरकत की थी. वहीं बीजेपी की नामांकन सभा मे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पार्टी के लिए वोट मांगे थे. इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने अपने प्रचार को गांवों तक सीमित रखा.

चूरू में मतदान 6 मई को होगा. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. अब दोनों पार्टियों की बड़ी सभा सरदारशहर में आयोजित होगी. कांग्रेस की सभा मे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी की सभा मे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे.

चूरू आएंगे राहुल गांधी और योगी आदित्यनाथ

राहुल गांधी की सभा 29 अप्रैल को
सरदारशहर में राहुल गांधी की सभा 29 अप्रैल को आयोजित होगी. वे कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के समर्थन में वोटर्स को रिझाएंगे.

योगी आदित्यनाथ 2 मई को
कांग्रेस के राहुल की सभा के दो दिन बाद सरदारशहर में ही 2 मई को बीजेपी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा करवाएगी. योगी यहां बीजेपी प्रत्याशी राहुल कस्वा के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे.

सभा को लेकर दोनों दलों ने शुरू की तैयारी
कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अपने स्टार प्रचारकों की सभा के लिए तैयारी शुरू कर दी है. सभा को लेकर प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है. बतादे राजस्थान में चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. चूरू लोकसभा क्षेत्र के चुनाव 6 मई को होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details