जयपुर. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज और भारतीय खिलाड़ी अजिंक्या रहाणे एसएमएस स्टेडियम की क्रिकेट एकेडमी पहुंचे इस दौरान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज भी बच्चे आउटडोर खेलों से जुड़े हुए हैं. उन्होंने खेलने वाले बच्चों से बातचीत की और बताया कि किस तरह से उन्होंने अपना क्रिकेट जीवन शुरू किया और आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. रहाणे ने यह भी कहा कि आपकी सोच, ड्रीम ,एटीट्यूड. एकदम क्लियर होना चाहिए और अगर आपने इन तीन मुकाम को हासिल कर लिया तो आपके सपने जरूर पूरे होंगे.
रहाणे समेत रॉयल्स के खिलाड़ी पहुंचे पंकज सिंह की एकेडमी...बच्चों से अनुभव किए साझा
राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे एसएमएस स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी पहुंचे जहां उन्होंने खिलाड़ियों से क्रिकेट को लेकर चर्चा की.
क्रिकेट एकेडमी पहुंचे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी
वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने कहा कि उनकी एकेडमी से बड़ी संख्या में बच्चे राजस्थान रॉयल्स के कैंप के लिए सेलेक्ट हुए हैं और इस दौरान उन्होंने अजिंक्य रहाणे को लेकर कहा की उनके साथ उन्होंने लंबी क्रिकेट खेली है और वे एक शानदार व्यक्तित्व धनी है. पंकज सिंह की एकेडमी पर आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थान रॉयल्स राहुल त्रिपाठी और रियान पराग के अलावा खेल परिषद के चेयरमैन भास्कर ए सावंत सचिव अरुण हसीजा मौजूद रहे.