राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फूलों की वर्षा के बीच राधा कृष्ण ने गोविंददेवजी मंदिर में खेली होली

‘नट गई राधा गौरी मैं होरी ना खेलू', 'सारे ब्रज में धूम मचाया, श्याम होली खेलन आया' जैसे गीतों पर आराध्य गोविंदेवजी मंदिर में राधा कृष्ण के रूप में कलाकारों ने जमकर पुष्पो की होली खेली, इतना ही नहीं आंगन में जैसे ही पुष्पो की बौछार हुई वैसे ही राधा कृष्ण के साथ भक्तगण भी थिरकने लगे.

By

Published : Mar 18, 2019, 12:09 AM IST

Updated : Mar 18, 2019, 12:34 AM IST

गोविंददेवजी मंदिर में होली

जयपुर.‘नट गई राधा गौरी मैं होरी ना खेलू', 'सारे ब्रज में धूम मचाया, श्याम होली खेलन आया' जैसे गीतों पर आराध्य गोविंदेवजी मंदिर में राधा कृष्ण के रूप में कलाकारों ने जमकर पुष्पो की होली खेली, इतना ही नहीं आंगन में जैसे ही पुष्पो की बौछार हुई वैसे ही राधा कृष्ण के साथ भक्तगण भी थिरकने लगे.

शहर के गोविंददेवजी मंदिर में चल रहे फागोत्सव में रविवार को फूलों की वर्षा के बीच होली की धमाल मची. फाग के गीतों पर पुष्पों की वर्षा के बीच राधा-कृष्ण के साथ भक्त भी खड़े होकर थिरकने लगे, इस दौरान मंदिर में जमकर पुष्प वर्षा की गई. फाग देखने के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर में रविवार को कई जगह फागोत्सव का आयोजन किया गया.

गोविंददेवजी मंदिर में होली

गोविंददेवजी के परंपरागत फागोत्सव के चौथे दिन पुष्प फागोत्सव शुरू हुआ. होली के गीतों और भजनों के बीच राधाकृष्ण के रूप में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. इस बीच पुष्प वर्षा ने मंदिर परिसर को होली के रंग में रंग दिया. नृत्य करते राधा-कृष्ण कभी भक्तों के बीच जाकर नाचते तो कभी भक्त राधा-कृष्ण के साथ बीच में आकर नाचने लगे. इस दौरान कोलकाता के श्रीकांत शर्मा ने ‘नट गई राधा गौरी मैं होरी ना खेलू...., सारे ब्रज में धूम मचाया, श्याम होली खेलन आया....’ जैसी शानदार प्रस्तुति दी. मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने बताया कि सोमवार को भी पुष्प फागोत्सव मनाया जाएगा. 19 मार्च को होली पद भजन अमृत वर्षा अनुष्ठान होगा.

Last Updated : Mar 18, 2019, 12:34 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details