राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल के दौरे से पहले होर्डिंग से पटा जयपुर...Video - sakti booth meeting

राहुल गांधी का आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. साथ ही जयपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की शक्ति बैठक में भी शिरकत करेंगे.

राहुल गांधी के पोस्टर्स से अटा जयपुर

By

Published : Mar 26, 2019, 12:49 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 3:10 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव का प्रचार करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर हैं. राहुल सूरतगढ़ और बूंदी में कांग्रेस जन संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद जयपुर में शाम 6 बजे वो शक्ति बूथ कार्यकर्ता को जीत का मंत्र देंगे.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर में रामलीला मैदान पर शक्ति प्रोजेक्ट से जुड़े हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसको लेकर जयपुर में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है और गुलाबी नगर को राहुल गांधी के होर्डिंग्स से सजाया गया है.

राहुल गांधी के पोस्टर्स से अटा जयपुर

राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी की दावेदारी करने के लिए राहुल गांधी के होर्डिंग लगाए गए हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं. जहां पर वह जयपुर के रामलीला ग्राउंड पर शक्ति बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे. रामलीला मैदान पर राहुल गांधी की सभा को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है. जयपुर एयरपोर्ट से लेकर रामलीला मैदान तक होर्डिंग से दावेदारों द्वारा अपनी दावेदारी पेश की जा रही है.वहीं इससे पहले सोमवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूनतम आय योजना (NYAY) का ऐलान किया गया है. जिसके तहत अगर पार्टी लोकसभा चुनाव जीता तो देश के सबसे गरीब 20 फीसदी परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये दिए जाएंगे. गौरतलब है कि राजस्थान की कुल 25 सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग होंगी. पहले चरण में 29 अप्रैल को 13 सीटों और छह मई को 12 सीटों पर चुनाव होगा.

Last Updated : Mar 26, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details