टोंक.जिले में भीषण गर्मी पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं और पुरुषों का सब्र आखिरकार टूट ही गया. पुरानी टोंक क्षेत्र के वार्ड नंबर 40 संघपुरा क्षेत्र के मोहल्ले वासी हाथों में खाली मटकियां लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और पानी की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
पानी की किल्लत को लेकर टूटा टोंकवासियों का सब्र...खाली मटके लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट
राजस्थान में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ-साथ पेयजल की समस्या भी बढ़ने लगी है. पेयजल की किल्लत से जूझ रहे लोग अब सड़कों से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक प्रदर्शन करने को मजबूर हैं . इसी कड़ी में बुधवार को टोंक में भी प्रदर्शन किया गया.
महिलाओं का आरोप है कि कई सालों से नलों में पानी नहीं आ रहा. पानी नहीं आने से उनका जीना भी मुश्किल हो गया है. नलों में पानी नहीं आने के कारण उनको दूर दराज से पानी भरना पड़ता है. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी पानी की समस्या को दूर किया जाए.
गौरतलब है कि टोंक में बीसलपुर बांध है. जिसके पानी से राजधानी जयपुर सहित अजमेर के कई जिलों की जनता के कंटो की प्यास बुझती है पर टोंक जिले की जनता को उसका पानी नसीब नहीं है. बता दें कि पानी एक बड़ी समस्या है. उसके निवारण के लिए जलदाय विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा है. जिसके कारण जनता को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.