राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर के लोसल में पानी नहीं आने से भड़के लोग, जलदाय विभाग के दफ्तर में जड़ा ताला - rajasthan

सीकर में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने जलदाय विभाग के दफ्तर पर ताला जड़ जोरदार प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि पिछले कई दिन से शहर के कई वार्डों में पानी नहीं आ रहा है, लेकिन इस समस्या का हल नहीं निकल रहा.

पानी ना मिलने से लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन

By

Published : May 9, 2019, 1:57 PM IST

सीकर. जिले के लोसल कस्बे में पानी नहीं मिलने से परेशान लोगों ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं, गुस्साए लोगों ने जलदाय विभाग के दफ्तर पर ताला लगा दिया. इस बारे में लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर के कई वार्डों में पानी नहीं आ रहा है, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

पानी ना मिलने से लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार लोसल कस्बे के वार्ड नंबर 12, 13 और 14 सहित कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से पीने का पानी लोगों को समय पर नहीं मिल रहा है. गर्मी अधिक होने की वजह से पानी की मांग भी ज्यादा हो गई है. पानी नहीं मिलने से नाराज स्थानीय लोग जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे और विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

इसके बाद विभाग के दफ्तर पर ताला जड़ दिया. लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए लोसल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. लोगों ने आरोप लगाया कि नलकूप की मोटर जलने के बाद काफी दिन तक विभाग के अधिकारियों से ठीक नहीं करवाते हैं. उसमें गड़बड़झाला हो रहा है. विभाग के अधिकारियों ने लोगों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details