राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेल में कैदी ने की खुदकुशी...पत्नी की हत्या के आरोप में काट रहा था सजा - Rajasthan

भरतपुर के डीग में पत्नी की हत्या के जुर्म में सजा काट रहे कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कैदी का शव जेल के शौचालय में लटकी हुई मिली.

जेल में कैदी ने की खुदकुशी

By

Published : May 18, 2019, 11:49 AM IST

भरतपुर.जिले में शुक्रवार देर रात को अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में जेल में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना उस समय घटित हुई जब देर रात को आंधी तूफान के चलते जेल की बिजली गुल हो गई थी. तभी अंधेरे में कैदी ने टॉयलेट में जाकर अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

मामला डीग उपकारागार का है. जहां अपनी पत्नी की हत्या के मामलें में सजा काट रहे कैथवाड़ा निवासी सुन्दर जाटव ने फांसी लगा ली. जानकारी के मुताबिक मृतक कैदी अपनी पत्नी की हत्या करने के जुर्म में 2 सितम्बर 2018 से डीग उपकारागार में बंद था. कैदी द्वारा फांसी लगाने की सूचना के बाद नगर उपखण्ड के मजिस्ट्रेट, डीग एसडीएम, कोतवाल मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी.

जेल में कैदी ने की खुदकुशी

डीग उपकारागार के जेलर मुंशीराम मीणा ने बताया कि बीती रात को अंधी तूफान के कारण बिजली गुल हो गयी थी और कैदी ने टॉयलेट में जाकर फांसी लगा ली. जिसका पता सुबह उस समय चला जब अन्य कैदी टॉयलेट में गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details