भरतपुर.जिले में शुक्रवार देर रात को अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में जेल में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना उस समय घटित हुई जब देर रात को आंधी तूफान के चलते जेल की बिजली गुल हो गई थी. तभी अंधेरे में कैदी ने टॉयलेट में जाकर अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
जेल में कैदी ने की खुदकुशी...पत्नी की हत्या के आरोप में काट रहा था सजा - Rajasthan
भरतपुर के डीग में पत्नी की हत्या के जुर्म में सजा काट रहे कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कैदी का शव जेल के शौचालय में लटकी हुई मिली.
मामला डीग उपकारागार का है. जहां अपनी पत्नी की हत्या के मामलें में सजा काट रहे कैथवाड़ा निवासी सुन्दर जाटव ने फांसी लगा ली. जानकारी के मुताबिक मृतक कैदी अपनी पत्नी की हत्या करने के जुर्म में 2 सितम्बर 2018 से डीग उपकारागार में बंद था. कैदी द्वारा फांसी लगाने की सूचना के बाद नगर उपखण्ड के मजिस्ट्रेट, डीग एसडीएम, कोतवाल मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी.
डीग उपकारागार के जेलर मुंशीराम मीणा ने बताया कि बीती रात को अंधी तूफान के कारण बिजली गुल हो गयी थी और कैदी ने टॉयलेट में जाकर फांसी लगा ली. जिसका पता सुबह उस समय चला जब अन्य कैदी टॉयलेट में गए.