उदयपुर. केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने लोकसभा चुनाव से पहले हुए राजस्थान में पार्टियों के गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का जो गठबंधन वर्तमान में हुआ है अगर यह विधानसभा चुनाव से पहले होता तो आज राजस्थान की स्थिति कुछ और होती है. केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में होती.
गठबंधन पहले होता तो बीेजेपी सत्ता में होती : जावड़ेकर - political alliance
लोकसभा चुनाव से पहले हुए राजस्थान में पार्टियों के गठबंधन पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि अगर यह गठबंधन विधानसभा चुनाव से पहले होता तो आज बीजेपी की राजस्थान में सरकार होती.
जावड़ेकर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के वक्त कई सर्वे में बीजेपी को 30 से 40 सीटें मिल रही थी, लेकिन हमारी पार्टी 70 तक पहुंची और तब अगर वर्तमान में जो गठबंधन हुआ है वो पहले हो जाता तो आज हमारी पार्टी सत्ता में होती .
आपको बता दें कि वर्तमान में जहां बीजेपी का आरएलपी का गठबंधन हुआ है तो वहीं गुर्जर नेता किरोड़ी लाल बैंसला भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
इसी के साथ कई अन्य स्थानों पर भी बीजेपी अपने बागियों को मनाने में सफल हुई है. कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि अब लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव की हार को भुला कर जीत की तलाश में जुट गई है. ऐसे में अब देखना होगा बीजेपी का यह नया गठबंधन क्या बीजेपी को लोकसभा चुनाव में जीत दिला पाता है.